PM Modi appeals to enlighten a diya on 5 April at 9 PM on your balcony and terrace. PM Modi asked to switch off the lights. In the video, we disclosed the reason behind it and what one thing we have to follow during enlightening of a diya.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से एक बार फिर अपील की है कि वह इस संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाएं। इसके लिए इस बार प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी लोगों से घर की लाइट बुझाकर दीप, मोमबत्ती जलाने का आग्रह किया है। क्या मोदी की यह पहल महज एकजुटता के लिए है या इसके पीछे कुछ और भी रहस्य है । साथ ही इस दिन रात 9 बजे दीया जलाते वक्त जरूर ये एक काम करना चाहिए ।
#5April #9Baje9Minute #PMModi