In fact, the 21-day lockdown that the government had to impose suddenly, caused a kind of disappointment in our society. People were not mentally prepared for such a situation. Therefore, to maintain the morale of all, activities like thali-clapping and lighting of lamps are necessary. Know the actual reason behind PM Modi's Appeal.
21 दिन का लॉकडाउन जो सरकार को अचानक से लगाना पड़ा, उससे हमारे समाज में एक तरह की निराशा घर करने लगी थी। लोग ऐसी किसी स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। इसलिए सबका मनोबल बनाए रखने के लिए थाली बजाना-ताली बजाना और दीया जलाने जैसी ऐक्टिविटीज जरूरी हैं । जानिए क्या है पीएम मोदी की अपील के पीछे की यह है असली वजह ।
#PMModiAppeal #IndiaMentalHealth #IndiaEmotionalSupport