झांसी तहसील गरौठा अंतर्गत थाना ककरवई क्षेत्र के ग्राम धनोरा में फसल की कतराई करते समय ट्रैक्टर थ्रेसर में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन कुशवाहा का ट्रैक्टर थ्रेसर खेत में गेहूं की कतराई कर रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई जिससे टैक्टर थ्रेसर जल गया। खेतों में मौजूद लोगों ने जब ट्रैक्टर में लगी भयानक आग देखी तो उन्होंने बड़ी मुश्किल से आग बुझा कर आग पर काबू पा सके। वही आग से ट्रैक्टर और थ्रेसर में कितना नुकसान है इसकी जानकारी ना हो सकी।