कोतवाली सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व सीओ उत्तम सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को हर हाल रोकना है। 'हमें अपनी आस्था, विचारधारा, पंथ को बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना को पराजित करना पड़ेगा। आज आवश्यकता है कि सभी मत, पंथ, विचारधारा के लोग मिल कर कोरोना वायरस को परास्त करें।' सभी धर्मों के धर्मगुरु अपने-अपने समाज के लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए समझाएं।एसडीएम ने धर्मगुरुओं से अपने अपने इलाकों में भीड़ इकट्ठा करने से रोकने के लिए आगे आने को कहा। इस लॉक डाउन में बेसहाराओं व गरीबों को भरणपोषण व रोटी उपलब्ध कराने में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार, मौलाना कमालुददीन अशरफी, महंत मोहन दास गिरि, जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन, पुजारी शनि गुप्ता, डा राजबहादुर, सभासद जावेद खा आदि मौजूद रहे फोटो मे- जसवंतनगर थाना सभागार मे आयोजित धर्मगुरूओ के साथ बेठक की अध्यक्षता करती एसडीएम ज्योत्सनबधु कोतवाली सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व सीओ उत्तम सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को हर हाल रोकना है। 'हमें अपनी आस्था, विचारधारा, पंथ को बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना को पराजित करना पड़ेगा। आज आवश्यकता है कि सभी मत, पंथ, विचारधारा के लोग मिल कर कोरोना वायरस को परास्त करें।' सभी धर्मों के धर्मगुरु अपने-अपने समाज के लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए समझाएं।