लॉक डाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को जसवंतनगर क्षेत्र के नगर में जायजा लेने एसडीएम व सीओ निकले और दोनों अफसरों ने लोगों से सख्ती से लोक डाउन की पाबंदी को अमल में करते हुए घरों में बंद रहने को कहा। बताया कि अगर असावधानी बरती गई तो महामारी तेजी से फैल सकती है। जो नागरिक लापरवाही बरतेंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ उत्तम सिंह ने कहा कि पुलिस सड़क पर बेबजह घूमते लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। केवल बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। प्रशासन को कड़े कदम उठाने पर मजबूर न करे। उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बन्धु ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश में 21 दिन के लॉक डाउन किया है और 21 दिनों तक लोगों से अपने अपने घरों से न निकलने की अपील की है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की बढ़ गई है और जो रोज कमाते खाते है। जिनको भरणपोषण में कठिनाई आ रही हैं। ऐसे में इन गरीब लोगों कोई ज्यादा दिक्कतें है तो वे उनके मोबाईल नम्बर 9454416443 और नगरीय क्षेत्र के लोग 9759134088 नपा ईओ रामेंद्र सिंह से सम्पर्क कर मदद ले सकते हैं। ग्रामीण व नगर क्षेत्र में गरीबों के लिए भोजन का इंतजाम किया जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे।