सीतापुर मिश्रिख नगरपालिका परिषद द्वारा कोविड-19 की रोक थाम हेतु नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह व अध्यक्ष सरला देवी के निर्देशन में मिश्रिख कस्बे में सफाई कर्मचारियो द्वारा बिलीचिंग पावडर में केमिकल मिलाकर नालियो में डलवाया गया। वही मिश्रिख नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय कोविड 19 का प्रकोप बहुत तेजी से चल रहा है। इस वैश्विक महामारी से बचाव सिर्फ साफ सफाई है लोगो का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इसी लिए कस्बे में केमिकल व बिलीचिंग को डलवाया जा रहा है। इस बीमारी से बचाव के लिए कस्बे में साफ-सफाई रहे तथा कोई कस्बे में संक्रमित बीमारी फैले इसी लिए ये केमिकल व ब्लीचिंग पावडर डलवाया जा रहा है।