शहर के महात्मा गांधी मार्ग पर प्रतिबंधित ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा को लेकर यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान कई वाहनों के प्रति सख्त कार्रवाई भी की गई। यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग एमजी रोड के चौराहों पर ई-रिक्शा और प्रतिबंधित ऑटो रिक्शाओं को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रेफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कई वाहनों के चालान काटे गए और सख्त कार्रवाई की गई चेकिंग के दौरान रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा रहा।