चिरगांव पंजीकृत श्रमिकों जॉब कार्ड धारकों को आज खाद सामग्री बिना किसी राशि के बांटी गई। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी मौठ की देखरेख में गोले बनाकर एवं संक्रमण से बचने के लिए हाथों को साबुन से दिलवा कर 1 मीटर की दूरी बनाकर सरकारी उचित दर दुकान पर क्रमबध्द तरीके से राशन वितरण किया गया। वहीं कोटेदार ने बताया कि कोविड-19 के चलते पूरे देश मे लॉकडावन है, जिसमें प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसी भी गरीब की थाली खाली न रहें। जिसके क्रम में आज से नि:शुल्क वितरण शुरू किया गया है।