अयोध्या पुलिस ने लॉन्च किया ऑपरेशन होम डिलीवरी वेब पोर्टल

Bulletin 2020-03-31

Views 16

अयोध्या जिले की पुलिस द्वारा आम जन के सहयोग के लिए “आपरेशन होम डिलीवरी” वेब पोर्टल किया गया लांच। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या आशीष तिवारी द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति में “आपरेशन होम डिलीवरी” वेब पोर्टल के माध्यम से अयोध्या वासियों को घर बैठे अपने निकटतम दुकानदार सर्च कर उनसे सामान की होम डिलीवरी मंगाई जा सकती है। अपनी तरह का पहला जीरो कास्ट प्रोजेक्ट हैं जिसमें किसी भी तरह का अतिरिक्त धन खर्च नंही किया गया। पोर्टल में जनपद अयोध्या के समस्त थानों के अन्तर्गत पडने वालें ग्राम/ मोहल्लों में दुकानदारों की विवरण जिसमें दुकानदार का नाम, मोबाइल नम्बर, उपलब्ध सामाग्री, स्थान, के साथ साथ, उस हल्के/ चौकी के बीट आरक्षी का नाम व मोबाइल नम्बर की जानकारी दी गयी है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर होम डिलीवरी करा सकते हैं। पोर्टल में जनपद अयोध्या के 2300 से भी ज्यादा दुकानदारों का रिकार्ड अपलोड किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के यथा चौकी प्रभारी/थाना प्रभारी/क्षेत्राधिकारी/पुलिस अधीक्षक के नम्बरों की सूची भी संलग्न की गई है जिस पर कोई भी अपनी शिकायत/ समस्या / सुझाव दे सकता है। इससे लोग अपने बीट व हल्का प्रभारी के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं, जो कि जनता व पुलिस दोनो के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बहुत ही कारगर है। पोर्टल में जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों तथा डी.एम. अयोध्या कन्ट्रोल रुम का नम्बर के साथ साथ सरकार द्वारा कोरोना सम्बन्धित गाइडलाइन डाउनलोड करने का भी लिकं दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS