देशभर में लॉकडाउन के बीच ज़रूरतमंदों को खाना खिलाने के आम लोगों से लेकर नेता तक सामने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भरत सेवा श्रम संघ संस्था के साथ मिलकर ज़रूरतमंदों को खाना बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार करती है लेकिन हमें भी अपना सहयोगी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी और सरकार दोनों की तरफ से स्वास्थ्य पर ध्यान देने ज़रूरी है।