कुंवर विजय शाह के जय हिंद और वंदे मातरम वाले बयान पर कांग्रेस पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार मुख्य एजेंडो से ध्यान भटकाना चाहती है। सरकार को पहले स्कूलों की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे बयानबाज़ी से यह लाइमलाइट में आना चाहते हैं। जय हिन्द और वन्दे मातरम् तो बच्चे पैदा होते ही सीख जाते हैं
#MadhyaPradesh #Bhopal #JaiHind #VandeMatram #BJP #Congress #Education #Patriotism