The Union Health Ministry has said that the corona virus in the country is currently in the stage of local transmission. On Monday, the Ministry was told that if the virus community in the country reaches the stage of transmission, then we will accept it but the country has not yet reached that stage. Stage three is called community transmission. It is more dangerous.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा है कि देश में कोरोना वायरस अभी लोकल ट्रांसमिशन यानी स्थानीय प्रसारण की स्टेज में ही है। सोमवार को मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अगर देश में वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर पहुंच जाएगा तो हम इसे स्वीकार करेंगे लेकिन देश अभी तक उस चरण में ये वायरस नहीं पहुंचा है। स्टेज तीन को कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है। यह ज्यादा खतरनाक होता है।
#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi