The Health Ministry said that the vaccine could start in the country in 10 days. It is necessary to take consent before using covaxine. The vaccine may roll out 10 days after approval. This was stated by the Health Ministry during the press conference on Corona.
स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में 10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है. कोवैक्सीन के इस्तेमाल से पहले रजामंदी लेनी जरूरी होगी. मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद वैक्सीन रोल आउट हो सकती है. कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये बात कही.
#CoronaVaccine #HealthMinistry #oneindiahindi