देश मे कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढता जा रहा है। और इसी को देखते हुए देश भर में लाकडाउन किया गया है और लोगो को घर से न निकलने की अपील भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे ओर कुछ लोग अफरा तफरी का माहौल भी बना रहे है। जिसके मद्देनज़र दिल्ली में लाकडाउन करने के बाद से इसे सम्पूर्ण रूप रूप लागू और नागरिकों को खाना और व्यवथा बनाये रखने के लिए तमाम एजेंसियां मुस्तेदी से काम कर रही है। इसी दिशा में सिविल डिफेंस दिल्ली नागरिक सुरक्षा के जवान भी अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे है।
कोरोना वायरस आज विश्वभर में संकट बन चुका है। ये महामारी भारत में भी अपने पैर पसारता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। और शासन और प्रशासन हर तरह से प्रयास करने में जुटी हुई है कि लोग पूरी जिम्मेदारी के इस लॉकडाउन का पालन करें और घर मे सुरक्षित रहे। दिल्ली में सभी एजेंसियां कोरोना वायरस से निपटने के लिये भरपूर कोशिश कर रही है। हालांकि अभी तक इस जानलेवा बीमारी का कोई इलाज नही है इसलिए सम्पूर्ण लाकडाउन किया गया है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके और देश संक्रमित लोगो की संख्या न बढे। लेकिन लॉकडाउन की स्थिति में सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर ओर गरीब लोगों को परेशानी जरूर हो सकती है जिसके लिए सरकार और दिल्ली सरकार ने उन तक खाना व सुरक्षा के इन्तज़ाम किये है। जहाँ कई एनजीओ और दिल्ली पुलिस भी लोगो की मदद कर रही है। तो वही सिविल डिफेंस यानी दिल्ली नागरिक सुरक्षा के जवान भी मुस्तेदी दिखा रहे है। चाहे वह राशन की दुकान में राशन बाटते समय लोगो को व्यवस्थित करना हो या फिर इलाके में लोगो को इक्कठा होने से रोकना या फिर जरूरतमंदो तक खाना पहुचाना हो। यह लोग इसको बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे है। जबकि सब लोग अपने घरों में है। यह लोग अपना फर्ज निभकार लोगो को परेशानी न हो इसके लिए कार्य कर रहे है।
वहीं इसके साथ ही सिविल डिफेंस के जवान लोगों को किस तरह से जागरूक करे, जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा हो इसका ख्याल भी रखते हुए सिविल डिफेंस के अधिकारी अपने जवानों को प्रशिक्षित कर रहे हैं ताकि वह लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सादगी के साथ लोगों को लॉकडाउन को लेकर जागरूक करें।
जहाँ एक तरफ सभी एजेंसियों लगभग इस लॉकडाउन को सफल बनाने में लगी है। डॉक्टर्स नर्स पैरामेडिकल स्टाफ दिन रात कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी ताकत झोंक रहे है। वही लोग भी घरों में रहकर इस वायरस से अपने परिवार और खुद को समाज को बचा सकते है। लिहाजा हम सब की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हम सब घरों में रहे और सुरक्षित रहें।