कॉरोना वाइरस का संकरण ना फेले, इसे ले�" /> कॉरोना वाइरस का संकरण ना फेले, इसे ले�"/>
कॉरोना वाइरस का संकरण ना फेले, इसे लेकर प्रधानमंत्री ने देशभर में लॉकडाउन का आदेश दिया था। जिसका पालन नहीं करने वालों पर मंदसौर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, फिर भी लोग सड़कों पर नज़र आ रहे है। जिसे लेकर गरोठ मेलखेड़ा में लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले युवकों को पुलिस ने रोककर "मैं समाज का दुश्मनों से घर पर नहीं रह सकता" पर्ची थमा कर फोटो वायरल किए जा रहे है। तो कहीं उटक बैठक भी लगाई जा रही, तो कहीं पुलिस द्वारा लॉक डाउन पालन न करने पर बार-बार अवगत करने के बाद लठ बजाये जा रहे है। वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगातार गरीबों बे सहायो के लिए खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। वहीं मेल खेड़ा में एक नई सोच एक नया कदम ग्रुप मेलखेड़ा की सामाजिक संस्था के द्वारा गाडोलिया समुदाय की बस्ती के लोगो को खाद्य सामग्री वितरित की गई।