शामली: सरकार के आदेश के बाद हरकत में आया शामली का जिला प्रशासन डीएम व एसपी ने हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा और बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों को उनके घर तक पहुंचने के लिए बसों और अन्य साधनों की करवाई व्यवस्था। डीएम व एसपी ने हरियाणा से आने सभी लोगो की जांच कराकर खाना खिलवाया। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते 4 दिन से लाॅकडाउन हैं। वहीं 2 दिन से लगातार हरियाणा, पंजाब व राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों का यूपी हरियाणा बॉर्डर से आना शुरू हो गया था। सरकार के आदेशों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने कैराना स्थित यूपी हरियाणा राज्य के बॉर्डर पर पहुंचकर वहां दूसरे राज्यो से आए लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतज़ाम कराया। उन्हें उनके घरों तक भिजवाया जाएगा। डीएम व एसपी ने एक सूची तैयार कराई है कि कितने लोग बाहरी जनपदों से आए हैं और कहां-कहां को उन्हें जाना हैं। जिसके बाद उनके लिए गाड़ी की व्यवस्था की जो कि उन्हें उनके घरों तक पहुंचाएगी साथ ही बाहर से आए लोगों की पहले डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच कराई गई कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित तो नहीं हैं। जिसके बाद उन्हें एक-एक कर बस में बैठाया गया। शामली प्रशासन द्वारा लोगो को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जिन बसों की व्यवस्था की गई हैं।उनको पहले से सैनिटाइज कराया गया हैं,ताकि वायरस ना फैले। साथ ही यह बसों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की गई है कि जो लोग उसमें बैठकर जाएंगे वह डिस्टेंस बनाए रखें। डीएम ने बताया जो लोग ज्यादा दूर जाने वाले हैं उनके लिए शामली प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की व्यवस्था की गई हैं जहां पर खाने-पीने का और रहने का इंतजाम किया है।