जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना लाॅकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बाॅर्डर पर पैदल आ रहे मजदूरों और कर्मकारों के लिए मानवीय आधार पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, को निर्देशित किया है कि मानवीय आधार पर ऐसे व्यक्तियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की जाए और स्वास्थ्य संबंधी पूरी सावधानी बरतते हुए इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के तीसरे दिन भी भुंखे प्यासे पैदल अपने घर जाने वालों का सिलसिला लगातार जारी है, इसी क्रम में जनपद शाहजहांपुर के बरेली मोड़ स्थित नेशनल हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में पैदल अपने घर जाने वाले लोग देखे जा रहे है, पूछने पर एक पैदल यात्री ने बताया कि वह लुधियाना से अपने साथियों के साथ आ रहा है और बिहार जा रहा है, इसी तरह कई लोग दिल्ली से पैदल चलकर अपने अपने घर जा रहे है, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, अब सवाल यह उठता है बड़ी संख्या में दूसरे राज्यो से लोग आकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रहे है जिनकी कोई जांच नहीं की जा रही है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है अगर कोई corona संक्रमित व्यक्ति है तो वह पूरे उत्तर प्रदेश को संक्रमित कर सकता है। फिलहाल अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार क्या कदम उठाती है।