पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन घोषित करने के बाद से आज दूसरा दिन है। जिसके चलते लॉक डाउन का असर देखने को मिला। इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तु खरीदी के लिए निर्धारित समय के अनुसार लोग अपने-अपने घरों से सामग्री खरीदने के लिए निकले और दुकान पर पहुंचे। जहां सब्जी मंडी और किराना की दुकानो पर भीड़ रहीं। वहीं दूसरी तरफ अनुविभागीय अधिकारी ने दलबल सहित किराना स्टोर पहुंचकर स्वयं दुकानों में ग्राहकों की लाइन में लगकर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर दरों की हकीकत जानने की कोशिश की। इसमे कई दुकानदार निर्धारित दरों के बाद भी ग्राहकों को ऊंची दरों पर सामग्री बेच रहे थे। जिस पर एसडीएम ने दुकानदारों को हिदायत दी है।