मंदसौर जिले के शामगढ़ में झाबुआ के मजदूर भील मामा कोटा तरफ से रेलवे पटरी ट्रैक के पास पैदल आ रहे थे। जिन्हें शामगढ़ डोनों पोलों फैक्ट्री के पास रोका गया।सूचना पर शामगढ़ थाना एसआई गौरव लॉर्ड, शैलेंद्र कनेक्स मौके पर पहुंचे और समझाइश दी गई की आप अपनी दूरी बनाकर चले। पंडित विक्रम जी पुरोहित द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर सभी की जांच करवाई जा रही है।