लॉकडाउन: सुकून भरा सन्नाटा शीघ्र ही देगा खुशियां

Patrika 2020-03-26

Views 47

चूरू. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन में जिले में पूरी तरह से शांति बनी हुई है। सड़कों पर पुलिस का पहरा और सख्ती से की जा रही पूछताछ के चलते लोगों का आवागमन बंद हो गया है। सरकार ने फिलहाल ३१ मार्च तक लॉक डाउन कर रखा है ऐसे में लोग घरों में ही बैठे हैं। इधर पुलिस ने शहर के मुख्य चौक चौराहों पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। आने-जाने वाले वाहनों से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है जिसके चलते वाहन चालक अनावश्यक बाहर नहीं आ रहे हैं। इधर सालासर स्थित ग्राम पंचायत शोभासर में सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान, रामनिवास ढ़ाका, भगवती प्रसाद व ग्राम विकास अधिकारी सुमेरसिंह महला एवं ग्राम गुडावड़ी में सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ ढुकिया व ग्राम पंचायत कोलासर में सरपंच प्रतिनिधि महावीरसिंह पार्वतीसर, ग्राम पंचायत नौंरगसर में सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र झुरिया ने अपने साथियों के साथ गांव के आम चौक, गलियों व मुख्य मार्गों में सोडियम हाइपोकलोराइड का छिड़काव करवाया। ग्राम पंचायत भीमसर में बुधवार को सरपंच प्रतिनिधि लुणाराम मेघवाल, एडवोकेट विजेन्द्रसिंह राठौड़, अनुज शर्मा, मांगुसिंह, किशनसिंह, रामचन्द्र मेघवाल, हीरालाल, मुकेश आदि ने सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS