Corona virus को लेकर आई बड़ी खबर, दुनिया की 60% आबादी को Corona से खतरा

Patrika 2020-04-18

Views 5

"चीन में घातक कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। वायरस के कारण चीन में मरने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और इसके अभी तक 42,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इधर हांगकांग के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ का मानना है कि समय रहते ध्यान नहीं दिया तो दुनिया की 60 फीसदी आबादी तक कोरोना वायरस पहुंच सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डŽल्यूएचओ) का भी कहना है कि यह तो शुरुआत है, जिसका खतरनाक रूप बाकी है। हांगकांग विश्वविद्यालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य चिकित्सा के अध्यक्ष प्रो. गेब्रियल लेउंग के मुताबिक , अधिकांश विशेषज्ञों की सोच है कि एक संक्रमित व्यक्ति लगभग 2.5 लोगों तक संक्रमण फैला सकता है। अब तक चीन में
कोरोना के 42,708 के स दर्ज हुए हैं। इनमें से एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी यह पता लगाने की जरूरत है कि वुहान में संक्रमण कम हुआ या नहीं। €या बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए वहां काम किया जा रहा है। यहां स्कूल कब तक बंद रहेंगे और शहरों में कब तक बंद जैसी स्थिति रहेगी। डŽल्यूएचओ ने मंगलवार को कोरोना वायरस को आधिकारिक नाम 'कोविड-19 दिया। 'को का मतलब कोरोना, 'वि का मतलब वायरस और 'डी' का मतलब 'डिसीज (बीमारी) है।

#Coronavirus #Kerala #China #NCV #testresults
#Coronavirus #Wuhan #902deaths "

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS