भरथना तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्धेसी पचार स्थित गौवंशों को सुरक्षित व संरक्षित रखने के उद्देश्य से संचालित की गई। गौशाला इन दिनों गौशाला कर्मी व प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी का शिकार बनी हुई है और इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा। जिसके कारण इस गौशाला की दशा बेहद कष्टदायक हो गई है। इस गौशाला में भूख प्यास और इलाज के अभाव में कई गौवंश प्रतिदिन तड़प तड़प कर मौत का शिकार हो रहे है। यह मामला तब सामने आया जब उक्त गौशाला में लगातार गौवंशों की मौत होने पर उनके कुछ मृत शवों को कुत्तों चील और कौओं को नौचने के लिए जमी दोष करने के बजाय गौशाला से बहार फेंक दिया गया। जिसे कुत्तों ने तो नौचा ही साथ ही चील कौओं ने भी अपना निवाला बना लिया और कुछ ही दिनों बाद गौवंशों के बचे अबशेष आसपास खतरनाक दुर्गन्ध फैलाने लगे। जिसके कारण यहां से गुजरने बाले राहगीरों का निकलना दुस्वार हो गया है। साथ ही आसपास के गांवों में दुर्गन्ध फैलने लगी है। ग्रामीणों की मानें तो कुछ ही दिनों के अन्दर इस गौशाला में करीब तीस से पैतीस गौवंशों की तड़पते हुए मौत हो चुकी हैं। पर गौशाला कर्मी सहित प्रशासन पूरी तरह वेखबर बना हुआ है।