भानपुरा में नहर परियोजना के स्टॉप डैम पर तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पानी में हजारों छोटी छोटी मछलियां मरी हुई दिखाई दी। गांधी सागर से आ रही नहर में मछलियां के छोटे बच्चे ज्यादा थे। विभाग ने मरी हुए मछली को ध्यान देकर जानकारी लेनी चाहिए कि उनके मरने का मुख्य कारण क्या है। क्या किसी केमिकल की वजह से मर रहे हैं। आपको बता दें कि नहर में मछलियों के ज्यादा तादाद में मरने के कारण आसपास में रह रहे लोगों को बदबू आने की वजह से काफी दिक्कत आ रही है।