जनपद शामली के कांधला में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के चलते मोहल्ला मिर्दगान निवासी अकरम ने बुधवार को डायल 112 पर फोन कर बताया कि उसका गैस सलेंडर खत्म हो गया है। युवक की सूचना पर पुलिस ने गैस सलेंडरों से भरी गाड़ी लेकर युवक के घर पर पहुंच गई। युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास सलेंडर के पैसे नहीं है। उसने तो राज्य सरकार के द्वारा राशन और अन्य सामग्री देने को लेकर फोन किया था। युवक के द्वारा सलेंडर के रूपये नहीं देने पर पुलिस गैस सलेंडर से भरी गाड़ी लेकर वापस लौट गई।