कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच केवल इसेंशियल वाहनों को ही आवाजाही की इजाज़त है। इस बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, डीएनडी फ्लाइवे पर ज़ीरो लेवल ट्रैफिक कर दी गई है। यूपी पुलिस के अधिकारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि केवल इसेंशियल वाहन जैसे दूध की गाड़ी, डॉक्टर, पुलिस और मीडिया के लोग ही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी एहतियातन 100 में एक आ भी जाए तो उन्हें समझा-बुझाकर वापस किया जा रहा है।