noida-border-sealed-traffic-jam-on-delhi-noida-border
नोएडा। अनलॉक 1.0 में सरकार ने कई प्रतिबंधों में ढील दी है, लेकिन नोएडा से लगी दिल्ली की सीम पर उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों को बिना पास के प्रवेश नहीं दे रही है। पास न होने की स्थिति में नोएडा में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस वजह से दोनों तरफ काफी लंबा जाम देखने को मिल रहा है। वहीं, लोगों का नोएडा में प्रवेश रोकने के लिए किए गए नोएडा पुलिस के इंतजाम, उस समय फेल नजर आए, जब वाहनों का रेला आया और दिल्ली-नोएडा बार्डर पर भीषण जाम लग गई। नोएडा पुलिस को जाम को कम करने के लिए बार्डर को खोलना पड़ा।