देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 दिन के लिए किए गए देश में लॉक डाउन की घोषणा के बाद अगली सुबह ही बाजारों में दुकान खोलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जनपद शामली में सुबह 6:30 से लेकर 9:30 बजे तक के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए छूट दी गई है, लेकिन बावजूद इसके नागरिक एक साथ ही महीनों भर का राशन खरीद रहे हैं। जिसके कारण बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। व्यापारी रमेश बजाज ने बताया कि बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है अधिकतर लोग यह सोच रहे हैं कि अब के बाद बाजार नहीं खुलेंगे और वह 1 महीने का राशन आज ही ले जाएं, लोगों को अंदेशा है कि कही देश मे एक-दो दिन के बाद पूरे देश में पूर्ण रूप से कर्फ्यू ना लग जाये।