शामली के कैराना में कोरोनावायरस का पॉजिटिव मरीज मिल जाने से स्वस्थ विभाग सहित शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिलाधिकारी शामली के आदेश के बाद जनपद शामली में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई थी। जिसके बाद बाजार में पुलिस प्रशासन ने अपील करते हुए व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद करवा दिए थे। वही जनपद शामली में लव डाउन का असर देखने को नहीं मिला ताजा उदाहरण शामली की रेलवे फाटक पर देखने को मिला। रेलवे फाटक पर लोक डाउन होने के बाद भी फाटक की दोनों और सड़कों पर लंबी-लंबी वाहनों की लाइन लग गई। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि जनपद शामली में लॉक डाउन कितने मायने रखता है और प्रशासन की अपील का क्या आमजन पर असर होता है। यह रेलवे फाटक पर देखने को मिला फिलहाल तो जनपद शामली में लॉक डाउन बेअसर रहा।