जनपद शामली के कांधला इलाके में तीसरे दिन लॉकडाउन का बड़ा असर देखने को मिला है। चारों ओर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल, पूरा मामला जनपद शामली के कांधला इलाके का है। जहां पर कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है। इसका सबसे बड़ा असर शामली के कांधला में देखने को मिला है। जहां पर सड़कों पर चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है और दूर-दूर तक सड़कों पर कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है। कस्बे के सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में दुबके हुए नजर आ रहे हैं। वही पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों से संपर्क कर घरों में रहने की अपील कर रहा है।