कोरोना संक्रमण का एक मरीज मिलने के बाद जनपद सहित नगर को लोक डाउन कर दिया गया हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने यूपी हरियाणा सीमा सील कर दी गई हैं। वाहनों का आवागमन हुआ बंद। मंगलवार को कैराना नगर के मोहल्ला जेर अंसारियान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का एक मरीज मिलने के बाद मरीज सहित पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भर्ती कर दिया हैं। वही नगर में कोरोना संक्रमण का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया हैं। जनपद शामली सहित कैराना नगर को लॉक डाउन कर दिया गया हैं। कैराना के बाजारों में मेडिकल स्टोर, सब्जी व दूध की ही दुकानें खुली हुई हैं। पुलिस द्वारा बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से बाहर आने का कारण पूछ कर उनको घरों में रहने की हिदायत दी जा रही हैं। वहीं डीएम जसजीत कौर के आदेश पर कैराना स्थित यूपी हरियाणा सीमा को सील कर दिया हैं। हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों का आवागमन बंद हो गया। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी लोगों से घरों में रहकर कोरोना संक्रमण से सावधानी की अपील की जा रही हैं।