उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के आदेश जारी होते ही कोतवाली इंचार्ज अवदेष ने पुलिस बल के साथ सहर में गश्त करते हुए लोगो से अपील करना शुरू कर दिया है कि लोग अपने-अपने घरों में जाएं, पूरा मथुरा आज रात से लॉक डाउन होने वाला है। जिसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा समय घरों में ही बीताएं, क्योंकि कोरोना वायरस किसी भी समय आपको अपनी गिरफ्त में ले सकता है। इसलिए आप घरों में ही सुरक्षीत रहे। और बार-बार अपने हाथों को धोएं तथा घरों से जरूरी हो तभी निकले और चहरे पर मास्क जरूर लगाएं।