राज्यसभा निर्वाचन कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ाए जाने के कदम पर जहां कांग्रेस चुटकी ले रही है, वही भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश से भाजपा की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी का नामांकन भरने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस प्रक्रिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। सिंधिया ने अपना वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि भारत सहित पूरा विश्व इस समय कोरोना नाम की महामारी से जूझ रहा है। मेरा देश के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वह पूरी सावधानी बरतें, घर पर ही रहें और किसी से भी ना मिलें। कर्फ्यू एवं लॉक डाउन का पूरे अनुशासन से पालन करें। इस महामारी का सामना देश के सभी 130 करोड़ लोगों को मिलकर करना है।