प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश प्रदेश की जनता के नाम, सुनिए क्या अपील की

Bulletin 2020-03-24

Views 173

प्रदेश के मुखिया के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद जिम्मेदारी संभालते ही शिवराज सिंह ने प्रदेश को कोरोना से बचाने की कवायद शुरू कर दी है। आज उन्होंने संदेश जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे और भांजियों, आज हमारा देश, प्रदेश और दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। यह कहर बनकर टूटा है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। हमें इससे लड़ना और हराना है। कोरोना को हराने का सबसे प्रभावी उपाय है कि अपने घरों में रहना, लोगों के संपर्क में ना आना। इसलिए आपसे मेरी विनम्र अपील है कि अपने लिए, अपनों के लिए, अपनी जिंदगी के लिए, कृपया कर घरों से बाहर ना निकलें। जबलपुर और भोपाल में कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं। इन दोनों शहरों में हमने कर्फ्यू का ऐलान किया है। कृपया कर अपने और अपनों के लिए कर्फ्यू का पालन कीजिए। अत्यावश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए प्रशासन को निर्देश है, उन निर्देशों के अनुसार चलें, संयम रखें। हम सब मिलकर कोरोना से लड़ेंगे। कोई तकलीफ आती है, तो 104 और 181 टोल फ्री नंबर हैं, आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। हर संभव उपाय करेंगे, जिससे आप सुरक्षित रहें। हम सब साथ कोरोना से लड़ेंगे और यह जंग जीतेंगे। #IndiaFightsCoronavirus #CoronaVirus #COVID19

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS