कैराना में ईंट भट्ठे पर तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के संबंध में जानकारी जुटाई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। हादसे के पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। नगर के मोहल्ला इकबालपुरा निवासी साकिब (16) अपने साथियों के साथ बाईपास रोड से कुछ ही दूरी पर सब्जी मंडी के निकट स्थित ईंट भट्ठे पर तालाब में नहाने के लिए गया था। इसी बीच वह गहरे पानी में समा गया। किशोर को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जब तक तालाब से साकिब को बाहर निकाला जाता, जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।