अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना में लोगों ने जनता कर्फ्यू मका पालन करते हुए अपने-अपने घर में सुन्दर कांड का पाठ करके और हवन पूजन करते हुए इस महामारी से लडने के लिए शाम पांच बजते ही कोतवाल अवधेश यादव के नेतृत्व टीम ने ताली बजा कर आपातकालीन सेवा प्रदान करने वालों का आभार जताया। गांव से लेकर कस्बे तक घण्टी, संख व थाली बजाकर कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक जुटता का संदेश दिया।