Due to the spread of Corona virus spread across the country, the Indian Railways has taken a big decision regarding the operation of trains. Railways have decided to stop the operation of all passenger trains till 31 March. Explain that currently 400 Mail Express trains are running, after completion of their operation, they will be stopped at their destination and after that their operations will be stopped. All major stations will be evacuated.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे के चलते भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए सभी यात्री ट्रेनों के संचालन को रोकने का फैसला लिया है। बता दें कि फिलहाल 400 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जिनका संचालन पूरा होने के बाद उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर रोक दिया जाएगा और इसके बाद इनके संचालन को रोक दिया जाएगा। सभी बड़े स्टेशनों को खाली कराया जाएगा।
#Coronavirus #IndianRailway