In view of the increasing cases of Corona, the Railways has canceled all the regular trains. The Railway Board on Thursday issued a circular saying that suburban trains along with all regular mail, express and passenger train services will be canceled till August 12. He told that all special trains will continue to run. Under this, 12 pairs of trains running on the Rajdhani route from May 12 and 100 pairs of trains running from June 1 will continue.
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रेलवे ने सभी रेग्युलर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी. उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रहीं 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रहीं 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी.
#IndianRailway #SpecialTrains