barabanki-doctor-couple-attended-kanika-kapoor-party-goes-self-isolation
बाराबंकी। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ में हुई पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ था, इस बारे में जिला प्रशासन जानकारी कर रहा है। यही नहीं शामिल लोकों की जांच करवा कर यह जाना जा रहा है कि कहीं वह भी तो कोरोना की चपेट में नही आ गए? फिलहाल 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर पार्टी में शामिल होने वालों में बाराबंकी के एक डॉक्टर दंपति का नाम भी प्रकाश में आया है। जिसके बाद इस दंपति ने स्वयं ही प्रशासन को पार्टी में शामिल होने की खबर देकर खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। वहीं, जिला प्रशासन की नज़र अब इस दंपति पर बनी हुई है।