मुजफ्फरनगर में पिस्टल से LIVE फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा हैं। रात्रि में युवक द्वारा सड़कों पर की जा रही है फायरिंग और चलती स्कूटी घटना के संकेत दे रहें हैं। लेकिन यह युवक बेखौफ होकर हर कानुन व्यवस्था को तोड़ते हुए नजर आ रहें हैं। वे अपने साथ ही अन्य लोगो की जान की परवाह न करते हुए खुलेआम बाइक पर फायरिंग कर रहें हैं। फायरिंग की वीडियो युवक ने टिकटोक पर वायरल किया। इससे पुलिस पर भी सवाल उठता है कि वे इस कानून तोड़ रहें युवक पर क्या एक्शन लेंगे। जबकि सिविल लाइन थाना व सीओ ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर ही था। नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा पुल का वायरल वीडियो है।