उज्जैन में हर तरह का इलाज करने वाले फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गांव के भोले भाले ग्रामीणों से इलाज के नाम पर मोटी रकम एठ रहे थे किसी के हाथ पर लगे टैटू को मिटाने के चक्कर में व्यक्ति का हाथ एसिड से जलाकर हाथ खराब कर दिया गया था लेकिन ले देकर मामला रफा दफा कर दिया गया था। ऐसे कई मामले क्षेत्र में इन फर्जी डॉक्टरों द्वारा गलत इलाज किया जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बीएमओ तराना को की जा रही थी इसी के चलते बीएमओ राकेश सिह जाटवा तराना, नायब तहसीलदार तराना सोनम भगत, बी ई ई रामचरण भंवरा सिया, सेक्टर सुपरवाइजर, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, अश्विन पंड्या, एएसआई मुकेश रावत कायथा थाना टीम द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर छापा मार कार्रवाई की गई जिसमें डॉक्टर मनीराम शर्मा के दवाखाना को सील कर दिया गया वही सुरेश शर्मा, अजय शिंदे यह दवाखानो पर पंचनामा बना कर मामला जांच में लिया। अधिकारियों द्वारा इनके दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिसके चलते इन झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।