उज्जैन: झोलाछाप डॉक्टरों का कारनामा, टैटू मिटाने एसिड से जलाया हाथ

Bulletin 2020-03-21

Views 18

उज्जैन में हर तरह का इलाज करने वाले फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गांव के भोले भाले ग्रामीणों से इलाज के नाम पर मोटी रकम एठ रहे थे किसी के हाथ पर लगे टैटू को मिटाने के चक्कर में व्यक्ति का हाथ एसिड से जलाकर हाथ खराब कर दिया गया था लेकिन ले देकर मामला रफा दफा कर दिया गया था। ऐसे कई मामले क्षेत्र में इन फर्जी डॉक्टरों द्वारा गलत इलाज किया जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बीएमओ तराना को की जा रही थी इसी के चलते बीएमओ राकेश सिह जाटवा तराना, नायब तहसीलदार तराना सोनम भगत, बी ई ई रामचरण भंवरा सिया, सेक्टर सुपरवाइजर, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, अश्विन पंड्या, एएसआई मुकेश रावत कायथा थाना टीम द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर छापा मार कार्रवाई की गई जिसमें डॉक्टर मनीराम शर्मा के दवाखाना को सील कर दिया गया वही सुरेश शर्मा, अजय शिंदे यह दवाखानो पर पंचनामा बना कर मामला जांच में लिया। अधिकारियों द्वारा इनके दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिसके चलते इन झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS