कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने अपील की है कि बुजुर्ग किसानों व सर्दी खांसी के मरीज कृपया करके मंडी में एवं उपार्जन केंद्र पर जाएं। दुधाखेड़ी माताजी में भक्तों का प्रवेश बंद, कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय, केवल पुजारी ही करेंगे पूजा, वहां आने वाले बीमार लोगों के लिए चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर नवरात्रि में लगने वाला मेला भी निरस्त,राजस्थान और अन्य प्रांत से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की होगी जांच भोजन शाला में केवल मरीजों का ही बनेगा भोजन।