In view of Coronavirus infection, the Reserve Bank of India has implemented Work from Home for its employees. RBI has allowed work from home to those employees whose work can be done without coming to office. This order has come into force from 19 March today and will remain in force till 31 March.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया है. आरबीआई ने अपने उन कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है जिनके ऑफिस आए बिना भी काम चल सकता है. ये आदेश आज 19 मार्च से लागू हो गया है और 31 मार्च तक ये लागू रहेगा.
#Coronavirus #RBI #WorkFromHome