दुनिया मे कोरोना वायरस की दहशत धीरे-धीरे बढ़ रही है और पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी अब इसकी जद में आ रहा है। कोरोना वायरस की दहशत से अब मथुरा के मंदिर भी अछूते नहीं रहे। मथुरा वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में कोरोना वायरस से बचने की एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। लेकिन अब वृंदावन के इस्कॉन मंदिर ने एक फैसला लेते हुए वृंदावन के इस्कॉन मंदिर को श्रद्धालुओ के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। मथुरा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के प्रबंध तंत्र ने इस्कॉन मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इस्कॉन मैनेजमेंट ने यह फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। वहीं इस्कॉन मंदिर के पीआरओ सौरव ने बताया की कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि से आज इस्कॉन मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा। जिससे कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण ना फैले और आज से ही इस्कॉन मंदिर में रहने वाले ब्रह्मचारी ना तो बाहर आ सकेंगे और ना ही बाहर से कोई श्रद्धालु मंदिर के अंदर जा सकेंगे। लेकिन मंदिर में रहने वाले ब्रह्मचारी मंदिर की पूजा सेवा लगातार करते रहेंगे।