Former Chief Justice of India Ranjan Gogoi was sworn in as a member of the Rajya Sabha on Thursday. During this, Congress MPs raised slogans of Shem-Shem. Where Ranjan Gogoi took oath. At the same time, Madhu Kishwar, Professor in the Indian Council of Social Science Research, has filed a PIL in the Supreme Court against Gogoi's Rajya Sabha Nomankan. This petition is of 20 pages.
भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने शेम-शेम के नारे लगाए. जहां रंजन गोगोई ने शपथ ली. वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च में प्रोफेसर मधु किश्वर ने गोगोई के राज्यसभा नांमकन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. ये याचिका 20 पेजों की है.
#RanjanGogoi #SupremeCourt #oneindiahindi