सिवनी मालवा विधानसभा की डोलरिया तहसील के एक दर्जन से अधिक गांवों में हवा के साथ ओले और पानी गिरा। जिससे गेंहू की फसलें तो आड़ी हो गईं। जबकि चना, गेहूं और चने की फसल को भारी नुकसान है। किसानों ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान चना और धना की कटी हुई फसल में हैं। मौसम को देखकर किसान तेजी से कटाई में जुटे हैं इसी बीच बारिश हो गई। जिससे चना और धनिया गीला हो गया है। किसानों का कहना है कि इससे धनिया का रंग बदल जाएगा। जिससे दामों में भारी गिरावट आने की आशंका है। किसानों ने बताया कि जल्दी ही धूप मिल जाती है तो कुछ नुकसान बच सकता है। बुधवार सुबह क्षेत्र में काले बादल गहराए और अंधेरा जैसा छा गया,इसके कुछ समय बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी बीच बेर के बरावर ओले गिरे। हवा से गेंहू की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जबकि ओला और पानी ने धनिया की रंगत बिगाड़ दी। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में धनिया, चना एवं गेहूं पक चुका है और किसान काटने की स्थिति में हैं इसी बीच मौसम बिगडऩे से हालत खराब हो गई। ग्राम चांदबड़ सहित डोलरिया, मिसरोद, दीवान खरार, शेलगाँव सहित एक दर्जन गाँव में लगभग आधा घंटे तक बारिश हुई है। इस बीच पंद्रह मिनिट चने से बड़े ओले गिरे हैं इससे क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।