मंदसौर जिले के भानपुरा से लेदी चौराहा रास्ते पर शाम को कुछ लोगों से लूटपाट कर मारपीट की भानपुरा के ग्राम लेदी चौराहा पुलिया के पास अज्ञात लुटेरों ने बोरदा निवासी राधेश्याम गाडोलिया लोहार और पत्नी राधाबाई जो रामगंजमंडी राजस्थान से लौट रहे थे। तभी अज्ञात 6 लोगो द्वारा अपनी बाईक से जा रहे राहगीर का रास्ता रोककर जेवर छीन कर मारपीट की। इसी दौरान ग्राम पंचायत ढाबला माधोसिंह का सचिव सुरेश शर्मा निवासी बोरदा सड़क मार्ग से गुजर रहा था। घटना देखकर उसने बीच-बचाव का प्रयास करने पर। लुटेरों ने उसके साथ भी मारपीट की बाईक और ग्राम पंचायत के कागजातों से भरा बैग व मोबाइल 10 हजार रूपए लुट लिए। वहां से भागे हुए लुटेरों ने खेत के पास बाईक व मोबाइल फेंक दिया। लुट की सूचना पर भानपुरा और भैसोदा मण्डी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एएसआई लाखन सिंह राजपूत ने बहादुरी से अंधेरे में लुटेरे का पीछा कर एक संदिग्ध को पकड़ा, जबकि अन्य लुटेरे भाग गये। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ कर उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। अंधेरे में पुलिस द्वारा लुटेरों को पकड़ने में एएसआई के हाथ में लुटेरे का पीछा करने पर चोट भी लगी। एक लुटेरे को पुलिस ने पकडा भानपुरा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।