शामलीः पानीपत खटीमा राजमार्ग हुआ गड्ढों में तब्दील ,प्रशासन मौन

Bulletin 2020-03-18

Views 23

शामली में सड़कों पर होने वाले गड्ढों को समय पर नहीं भरा जा रहा है, जिससे उनका आकार बढ़ता जा रहा है और वे बदहाल होती जा रही है, जिससे इन पर गुजरने वाले राहगीर परेशान है। जबकि जिम्मेदार अफसर इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिणामस्वरूप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जनपद शामली के कस्बा कैराना में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कैराना से शामली की दूरी मात्र 10 किलोमीटर की हैं। शामली जाने के लिए करीब 1 घंटे का समय तय करना पड़ता है। वहीं गड्ढों में मोटरसाइकिल व अन्य वाहन गिरने के कारण हादसे हो रहे हैं। वाहन चालक गड्ढे बचाने के प्रयास में दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। गत 1 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनपद शामली में करोड़ों रुपए की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास करने आए थे। उस समय भी अधिकारियों द्वारा मार्ग को गड्ढा मुक्त नहीं कराया गया था। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों के आदेश को अधिकारी नहीं मान रहे। जिस कारण पानीपत खटीमा राजमार्ग पर बने गड्ढों को नहीं भरवाया जा रहा हैं। प्रतिदिन इसी मार्ग से शामली के अन्य अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन उनका इस और कोई ध्यान नहीं हैं। आपको बता दें इसी मार्ग पर फोरलेन का निर्माण होना हैं। जिसका सर्वे भी किया जा चुका हैं, लेकिन मार्ग जगह-जगह से टूटता जा रहा हैं। बारिश के कारण गड्ढे बड़े हो रहे हैं। आम नागरिकों ने प्रशासन से मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS