दुनिया भर में अपना खौफ दिखा रहे है जानलेवा कोरोना ने मथुरा के प्रषिद्ध भगवान कृष्ण की जन्मभूमि में भी अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है, जिसके लिए मंदिर के सचिव कपिल शर्मा ने मंदिर के अंदर आदेश जारी किया है, जिसमें सेवायत और कर्मचारियों को कहा गया है कि मंदिर में अग्रिम निर्देश तक मंदिर परिसर से बाहर अति आवश्यक होने पर ही जाएं। भक्तगण से भी कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें। किसी भी व्यक्तिगत पूजा कथा आदि में सम्मिलित ना हों और किसी भी भक्त से सीधे माला या अन्य कोई सामग्री स्वीकार ना करें। इसके लिए एक टोकरी रख दे, भक्तों से पुष्प टोकरी में अर्पित करने का आग्रह करें। कीटाणु नाशक द्रव्य से पोंछा साफ़ सफ़ाई सुनिश्चित करें। मंदिर के गेस्ट हाउस में कमरें देते समय विशेष सावधानी बरतें। किसी का स्वास्थ ख़राब हो तो तुरंत अधिकृत डॉक्टर के पास जाने का आग्रह करें । बालभोग वितरण एवं भंडारा आदि अग्रिम निर्देश तक स्थगित कर दें। केशव देव मंदिर में प्रात: और सायंकाल का कीर्तन अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दें। साउंड सिस्टम पर भजन कीर्तन अवश्य चलते रहें। इसके साथ ही अखंड संकीर्तन कक्ष में दर्शनर्थियों का प्रवेश तत्काल बंद कर दिया गया है। गुफा झांकी अग्रिम आदेश तक बंद कर दें। सभी सेवायत- कर्मचारी मास्क का प्रयोग करें और भीड़ से यथासंभव बचें। किसी भी कर्मचारी, उनके परिजन एवं परिसर के निवासी कोई भी पूर्ण सावधानी बरतेंगे । यदि किसी को कोई कोरोना का लक्षण दिखे तो तुरंत मुख्य अधिशासी, जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय को सूचित करेंगे। सभी दुकानदार एवं उनके कर्मचारीगण यथासम्भव मास्क का प्रयोग करें ।