आगरा में कोरोनावायरस ने जैसे ही पैर पसारना प्रारंभ किया उसी दिन से देसी विदेशी पर्यटकों की संख्या घटना प्रारंभ हो गई। कोरोना वायरस के कारण शनिवार को लाल किला पर जब हमारी टीम पहुंची तो वहां का नजारा काफी अलग दिखाई दे रहा था। हर रोज लाखों की संख्या में आने वाले पर्यटकों की संख्या नाम मात्र के लिए दिखाई दे रही थी। इस बात से साफ हो जाता है कि कोरोना वायरस के कारण सैलानियों की संख्या हर रोज घटती जा रही है। घटती संख्या के कारण आगरा के कारोबार पर भी अच्छा खासा असर पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि कोरोना का असर कब तक चलेगा उसी के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।