Fatehabad में डेढ़ वर्षीय बच्चे के बाद Corona का दूसरा संदिग्ध मरीज आया सामने | Hamwatan TV

HAMWATAN TV 2020-03-14

Views 0

जानलेवा कोरोना वायरस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। फतेहाबाद में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे में कोरोना के लक्ष्ण पाए जाने के बाद अब एक और व्यक्ति भी ऐसे संदिग्ध लक्षण मिले हैं। नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने उस व्यक्ति के ब्लड सेंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब में भेजा है। वहीं मरीज को एतिहयात के तौर पर आईसोलेशन में रखा गया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज 9 मार्च को ही मलेशिया से लौटा था। आज वह खांसी और जुकाम जैसे लक्षणों को लेकर नागरिक अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा। व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री और लक्षणों को मद्देनजर रखते हुए चिकित्सकों ने उसे अपनी निगरानी में रखा है। फिलहाल उसके सेंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अगला कदम उठाएगा। बतां दे कि इससे पहले भी डेढ़ वर्ष का एक बच्चा संदिग्ध लक्षणों के चलते नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वह भी कुछ दिन पूर्व इटली के रोम से भारत वापिस लौटा था। उधर कोरोना को देखते हुए 17 मार्च बिजलीमंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में को होने वाली ग्रीवेंस कमेेटी की बैठक को भी रद्द कर दिया गया है तो फतेहाबाद में लगने वाले पशु मेले को भी अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS